अररिया : समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में शनिवार को मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम एम. सरवन ने की। डीएम ने सर्वप्रथम प्रत्येक पंचायत में शुरू हुए दो पोखर निर्माण कार्य की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने पाया कि 218 पंचायत में से 80 फीसदी पंचायतों में कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने मई माह के अंत तक पोखर का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में एमआईएस एंट्री की भी समीक्षा हुई। यह जानकारी एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने दी।
बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्र. सिंह, परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार समेत सभी पीओ उपस्थित उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment