अररिया : जिले के राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं को विगत 21 माह से मानदेय व छात्रवृति नहीं मिलने के अलावा मध्याह्न भोजन बाधित रहने से बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन देकर उपरोक्त समस्याओं का निदान किये जाने की मांग की है। दिये गये आवेदन पर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कु. मिश्र, पूनम नंद कुलियार, प्रवेज आलम, धर्मनाथ मंडल आदि के हस्ताक्षर अंकित है।
0 comments:
Post a Comment