Thursday, January 27, 2011

डेहटी पैक्स घोटाले से जुड़े हैं कई सफेदपोश: एसपी

अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले में कई सफेदपोशों के नाम उजागर हुए हैं। यह जानकारी अररिया के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने पैक्स प्रबंधक रूद्रानंद झा से दो दिनों तक गहन पूछताछ के बाद कही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि श्री कुमार कि घोटाले के मुख्य अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि उनके पैक्स में तीस करोड़ की राशि विभिन्न योजनाओं के मद से जमा करायी गयी थी। जो कई सफेदपोशों एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों ने उनसे डरा धमका कर या ऋण के रूप में ले ली। हालांकि एसपी श्री कुमार ने फिलहाल किसी भी व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस मामले में राजनीति से जुड़े कई चर्चित हस्तियों ने पैक्स प्रबंधक को अपने कब्जे में में लेकर योजनाओं की राशि बंदरबांट कर ली। वहीं पुलिस कप्तान ने बताया कि पैक्स प्रबंधक ने अररिया में एक मकान एवं पलासी में सात बीघा जमीन अपने नाम खरीदी है। शेष राशि माफियाओं के हत्थे चढ़ गयी। जिसमें कई सफेदपोश ऋण के रूप में उनसे हथिया ली। उन्होंने बताया कि आरोपी श्री झा द्वारा जितने भी व्यक्तियों के नाम बताये गये हैं जांच के बाद सभी के विरूद्ध जल्द ही वहां कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment