कुर्साकांटा(अररिया) : प्रखंड के लैलोखर गरैया गांव में एसएसबी 24वीं बटालियन द्वारा सोमवार को सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें शिविर के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल उपस्थित थे। अभियान में आसपास गांव के 25 विकलांग गरीबों के बीच कंबल भी वितरित किये गये।
मौके पर उपस्थित कमांडेंट एकेसी सिंह ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक एंव शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य वजहुल कमर, हाजी मो. कासिम, रामाशीष वर्मा, ईश्वरचंद भगत, अली अहमद आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment