Wednesday, January 26, 2011

नहीं बख्शे जायेंगे चौकता घोटाले के दोषी : विजेन्द्र


अररिया : जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चौकता पंचायत में मनरेगा योजनाओं में घोटाले के दोषी कतई बख्शे नहीं जायेंगे। मामले की जांच में जो भी व्यक्ति या अधिकारी दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। यह बात सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सह अररिया जिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बतायी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्रवाई के पहले चरण में उपविकास आयुक्त का निलंबन हुआ है। मामले की जांच हो रही है। इस जांच में सब कुछ सामने आ जायेगा। इसके बाद कानून सम्मत एक्शन लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गड़बड़ी के आरोप में डीडीसी का निलंबन किया है। क्योंकि मामले की जिम्मेवारी उन पर आती थी, लेकिन वैसे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी जो इसकी जांच व मानीटरिंग के लिये लगाये गये थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के पूरी तरह खिलाफ है और इसके खात्मे के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment