अररिया : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के मौके पर रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्यालय स्थित सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा स्थल पर नगर परिषद के सौजन्य से एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सहारा परिवार द्वारा स्थापित की गई सुभाष के आदमकद प्रतिमा को बड़े हीं आकर्षक ढंग से सजाया गया थी।
इस मौके पर उपस्थित तमाम लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर परिषद के मुख्य पार्षद अफसाना परवीण, वार्ड पार्षद मो. यासीन, समाजसेवी नंदमोहन मिश्र, गजेन्द्र वर्मा, प्रो. कमल नारायण यादव, रामशरण मंडल, मो. ताहा, डा. एनके दास, दुकानदार अनिल मिश्र, अब्दुल कुद्दुस अखिलेश्वर कुमार, रासो पासवान, निक्कू, राणा मल्लिक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर नेताजी के जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिवपुरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर परिषद के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, प्रो. अनिल मिश्रा, प्रो. शैलेन्द्र झा, प्रो. सुष्मिता सिंह सहित कई परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment