अररिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रात: काल विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी में चिल्ड्रन च्वाइस एकेडमी व झांकी प्रस्तुतीकरण में संयुक्त रूप से सर्व शिक्षा अभियान व मिथिला पब्लिक स्कूल ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। प्रभात फेरी में द्वितीय स्थान शिशु सदन, तृतीय मिडलैंड स्कूल तथा सांत्वना पुरस्कार आदर्श मध्य विद्यालय बाजार व आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा को दिया गया। वहीं स्टेडियम में प्रस्तुत किये गये झांकी में द्वितीय स्थान का पुरस्कार संयुक्त रूप से महिला कालेज अररिया व राजकीयकृत बालिका उवि को तथा तृतीय पुरस्कार ठाकुरबाड़ी गुरूकुल व उमवि रामपुर कोदरकट्टी को दिया गया। इस श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार उमवि बेला बसमतिया तथा पीएलए पब्लिक स्कूल को मिला। सभी को प्रभारी मंत्री के हाथों पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त जामिया आमना एकेडमी, आक्सफोर्ड एकेडमी, कैरियर एकेडमी, अस्सबील एकेडमी, प्रावि आजादनगर, गर्ल्स आईडियल एकेडमी, मॉडल पब्लिक स्कूल, प्रावि खरैय्या बस्ती, किड्स केयर, एबीएम स्कूल, सन शाईन बोडिंग, कन्या प्रावि काली बाजार के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। जबकि झांकी में कृषि विभाग, जन शिक्षा, विजन पब्लिक स्कूल, एनवाईके, सोशल वेलफेयर सोसायटी, डीएचएस सहित कई संस्थानों ने प्रदर्शन किया।
0 comments:
Post a Comment