Wednesday, January 26, 2011

लोकतंत्र की परंपरा को बनाये रखें युवा मतदाता: डीएम


अररिया : भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना का हीरक जयंती समारोह मंगलवार को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। जिला मुख्यालय में समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में निर्वाचन विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नये वोटरों को पहचान पत्र दिया गया तथा शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सर्वप्रथम युवा वोटरों को भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपनी पूर्ण आस्था बनाये रखने की शपथ दिलायी। इसके बाद जिलाधिकारी ने तमाम युवा वोटरों को पहचान पत्र देकर उनसे परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि तमाम मतदाता खासकर युवा वर्ग के वोटर लोकतंत्र की परंपरा को बनाये रखे। उन्होंने कहा चुनाव के मौके पर आप तमाम मतदाता समुदाय, जाति, धर्म, भाषा व अन्य प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना मतदान करें। श्री सरवणन ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें कुछ त्रुटियों को दरकिनार करते हुए इसे और मजबूत बनाने की अपील की। डीएम ने आगामी पंचायत चुनाव अच्छे आचरण वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।
इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जदयु जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, एनसीपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कु. दास, कांग्रेस प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी, राजद नगर अध्यक्ष राजू यादव, परवेज आलम, युवा वोटर रश्मि रंजन, रोहित कुमार, रिकी विश्वास, मालाश्री आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अररिया जीपीएस अनिल कुमार, एनवाईके के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडे, रविशंकर आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment