Wednesday, January 26, 2011

भूमि विवाद में मारपीट

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के खीखीरमानी गांव में भू-विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी बीबी हसीना एवं उसके दो बेटे रजाउल एवं मोजाहिद व देवर अहमद ने खीखीरमानी गांव के कई लोगों पर बुरी तरह मारपीट कर नकदी व हीरो होंडा मोटरसाइकिल छीन लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में बीबी हसीना ने 11 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।

0 comments:

Post a Comment