Tuesday, January 25, 2011

कर्मचारी संघ ने आयोजित की गोष्ठी

अररिया : अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वाधान में रविवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर पेन्शनर समाज सभा भवन में एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक दंडाधिकारी सह संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र राम ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वे मात्र 23 वर्ष की आयु में ही ब्रिटिश हुकूमत की जड़े हिला रखी थीं। वक्ताओं ने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है। इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष डा. नवल किशोर दास, अभियंता शशिनाथ दास, संघ के अखिलेश्वर कुमार, जगदीश राम, रणवीर पासवान, जगदीश पासवान, महेश्वर राम, रामशरण मंडल, जगदीश प्रसाद, अनिल पासवान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment