Thursday, January 27, 2011

नप ने बांटी कम्बल व मिठाई

अररिया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद के सौजन्य से शहर के नब्बे सफाई कर्मियों के बीच कम्बल एवं मिठाई का वितरण किया गया। कम्बल वितरण नप अध्यक्ष अफसाना प्रवीण व मधु देवी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, वार्ड पार्षद पारस भगत, संजय अकेला, रेशम लाल पासवान, सुकदेव ठाकुर, उमेश राय, तेतर पासवान, महताब आलम, रेखा देवी बसीर, शंकर यादव, सुदामा देवी, आदि मौजुद थे।

0 comments:

Post a Comment