Monday, January 24, 2011

चुनाव को लेकर बीएसएनएल कर्मियों बैठक

फारबिसगंज (अररिया) : एनएफटीई यूनियन के बीएसएनएल कर्मचारी संगठन के चुनाव को लेकर रविवार को दूरभाष कार्यालय परिसर में पन्ना लाल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर एनएफटीई के सचिव महानंद मंडल, एटीएम के सचिव एके शुक्ला, एके मिश्रा, नथुनी साह, बीपी सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक में आगामी 1 फरवरी को आल इंडिया लेबल पर होने वाले यूनियन के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सत्ता की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करने का भी आह्वान किया गया। बैठक में पूर्णिया-कटिहार के अलावा फारबिसगंज के बीएसएनएल के चंद्रमा राम, राम नारायण ठाकुर, बीडी चौधरी, सुभाष प्रसाद, अमर कुमार साह, दीनानाथ मंडल, कंचन विश्वास, धर्मेन्द्र शर्मा, रामअवतार मलिक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment