Tuesday, January 25, 2011

चोरी करते तीन चोर धराये


अररिया : अररिया आरएस ओपी पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान रेलवे गुमटी के निकट एक पान दुकान में चोरी करते तीन चोरों को रंगे हाथों दबोचने में सफलता पायी है। दबोचे गये चोरों में सहदेव कुमार, बेगुसराय,अरविंद कुमार, भोलका रोड, बंगाल एवं मनोज कुमार सिंह, जलालगढ का रहने वाला बताया जा रहा है। चोरों के पास से पुलिस ने एक डायगर,फाईटर एवं अन्य हथियार भी बरामद किया है। तीनों चोर नाबालिग बताये जा रहे हैं।
दबोचे गये चोरों ने पुलिस को बताया है कि वे तीनों कटिहार में अलग अलग जगहों पर होटल में काम करते हैं। गत संध्या वे तीनों फारबिसगंज थियेटर देखने के लिए निकले थे। लेकिन वे लोग आरएस स्टेशन पर ही उतर गये और बगल के पान दुकान में चोरी करने लगे। चोरों ने बताया कि रड लगाकर पहले दुकान का ताला तोड़ा फिर दो लोग अन्दर में घुसकर सामान निकालने का प्रयास करने लगे। इसी बीच आरएस थाना का गश्ती दल वहां पहुंच गया। पुलिस को देखते ही बाहर खड़ा एक चोर भागने लगा। चोर को भागते देख पुलिस को शक हुआ और तलाशी ली जाने लगी। इसी क्रम में तीनों चोरों को दबोचने में पुलिस ने सफलता पायी।

0 comments:

Post a Comment