रानीगंज (अररिया) : रविवार की रात्रि समकालीन अभियान के तहत रानीगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के मधुलता गांव से पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में रविवार की रात्रि छापामारी के दौरान गिरफ्तार लोगों में बौंसी थानाक्षेत्र के महसैली गांव का मो. गालिब, मो. तारिक, मो. जमील, मो. अकील तथा रामपुर कोदर कट्टी गांव का मो. तबरेज आलम आदि है। सभी को रानीगंज थाना में पूछताछ के बाद अररिया जेल भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment