Saturday, January 29, 2011

वाहन ने मोटर साइकिल सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत

बथनाहा (अररिया) : फारबिसगंज से जोगबनी की ओर जा रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों को फराबिसगंज-जोगबनी मार्ग पर भद्रेश्वर मध्य विद्यालय के समीप शुक्रवार की शाम को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घायल दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया है जहा उसका इलाज चल रहा है। मोटर साइकिल पर सवार दो युवक जोगबनी की ओर जा रहे थे कि भद्रेश्वर में किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे जोगबनी निवासी गौरव कुमार पांडे (26 वर्ष)की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि दूसरा युवक जोगबनी निवासी मनीष कुमार पांडे(25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है। बथनाहा थानाध्यक्ष राम दिनेश मंडल व प्रशिक्षु दरोगा प्रशांत कुमार झा ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।

0 comments:

Post a Comment