अररिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले पैरेड का पूर्वाभ्यास मंगलवार को सुभाष स्टेडियम में किया गया। जिसमें बिहार पुलिस, बीएमपी, एसएसबी, डीएपी, होमगार्ड व एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। पैरेड की तैयारी को ले जिलाधिकारी एम. सरवणन व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मंगलवार को स्टेडियम पहुंचे तथा पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया। इसके बाद डीएम व एसपी ने संबंधित प्लाटुन कमांडर को कई निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर एसएसबी, डीएसपी, बीएमपी, बिहार पुलिस व होमगार्ड के जवानों द्वारा झंडोत्तोलन के बाद सलामी दी जाती है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा सलामीगारद का निरीक्षण किया जाता है।
0 comments:
Post a Comment