Monday, January 24, 2011

गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर

रेणुग्राम (अररिया) : ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए है, उनकी जरा याद करो कुर्बानी..। जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की गूंज जहां राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के आगमन की स्वाभाविक सूचना दे रही है। वहीं इस पर्व को मनाने के लिए सभी जगहों पर युद्धस्तरों पर तैयारियां चल रही हे। कहीं रंग-रोगन तो कहीं परेड व झांकी की तैयारी। शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी व राष्ट्रीय गीतों के पूर्वाभ्यास ने राष्ट्रीय भावना जगाने का काम शुरू कर दिया है। विभिन्न स्कूलों, पंचायत भवनों व अन्य सरकारी कार्यालयों स्थलों की साफ-सफाई व रंग-रोगन जैसे कार्य जोरों पर किए जा रहे है।

0 comments:

Post a Comment