Thursday, January 27, 2011

बेलगाम बोलेरो ने बच्चे को कुचला

भरगामा(अररिया) : अनियंत्रित बोलेरो ने भटगामा चौक के समीप बौआ कुमार नामक एक छह वर्षीय बच्चे को गुरूवार को रौंद डाला। जिससे बालक की मौत तत्काल ही हो गयी। मामले की सूचना पाते ही भरगामा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा अन्त्यपरीक्षण हेतु अररिया भेज दिया है। उक्त गाड़ी संख्या डब्लूबी 60बी- 7550 घटना स्थल से महज एक हजार गज दूरी आगे जाने पर पलट गयी।

0 comments:

Post a Comment