Saturday, January 29, 2011

एसडीओ की छापामारी से हड़कंप

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के विभिन्न स्थानों पर अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। छापेमारी के दौरान मार्केटिंग यार्ड स्थित कृष्णा ट्रेडर्स में एक्सपायरी तिथि वाली करीब आधा दर्जन सरसों तेल के टीन जांच के लिये जब्त किये गये। वहीं काली पूजा मेला में चल रहे बीडीओ हाल में अश्लील फिल्म दिखाये जाने के सूचना पर छापेमारी कर आवश्यक जांच पड़ताल की हालांकि यहां पर कोई आपत्ति जनक चीज नहीं मिल सका लेकिन बीडीओ हाल मालिक को चेतावनी दी गई। दूसरी ओर कुछ जनवितरण प्रणाली के दुकानों का भी निरीक्षण किया। इधर एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि खाद्यान्न की कालाबजारी, भंडारण नही हो इसके लिये तथा मेला में अवैध कार्यो पर रोक लगाने के उद्देश्य से छापामारी की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मेले में होनेवाली गतिविधियों पर भी उनकी निगाहें है। इधर छापेमारी को लेकर कालाबाजारियों एवं भंडारण से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

0 comments:

Post a Comment