Wednesday, January 26, 2011

सौतेली मां ने की चार वर्षीय पुत्र की हत्या


अररिया  : नगर थाना क्षेत्र के संदलपुर गाव में सोमवार की रात एक सौतेली मां ने चार वर्षीय पुत्र मो. आजिम की हत्या पटक कर कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मंगलवार को गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मो. तजेमुल अपनी पहली पत्‍‌नी बीबी साजदा खातून को छोड़कर दूसरी पत्‍‌नी बीबी तनजीला खातून के साथ गांव में रह रहे हैं। पहली पत्‍‌नी के दो बच्चे भी तनजीला के साथ ही रहते थे। सोमवार की रात किसी बात को लेकर तनजीला मो. अजीम को बुरी तरह पीटने लगी। इस दौरान उसने आजिम को बगल के एक खाट पर उठाकर पटक दिया। जिससे उसे अंदरूनी चोट आयी और वह बेहोश हो गया। घटना के थोड़ी देर बाद ही आजिम ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पुलिस वहां पहुंच गयी। मामले की तहकीक ात चल रही है।

0 comments:

Post a Comment