Wednesday, January 26, 2011

लतिका रेणु: श्रद्धांजलि सभा व शांति भोज का आयोजन

रेणुग्राम (अररिया) : प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की धर्मपत्‍‌नी लतिका रेणु के श्रा‌र्द्धकर्म के अवसर पर सोमवार को औराही हिंगना में सामुहिक श्रद्धांजलि सभा एवं शांति भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने स्व. लतिका रेणु के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं इस अवसर पर औराही हिंगना में राजनीतिज्ञां से लेकर साहित्यकारों का जमावड़ा लगा रहा। जिसमें भाजपा विधायक परमानन्द ऋषिदेव, जदयू विधायक पन्नालाल पटेल, विधान पार्षद डा.राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रदीप दास, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण झा, रेणुजी के निकटतम रहे पटना से आये जुगनू शारदेय, साहित्यकार, राज राघव, भोला पंडित, हरिकिशोर चतुर्वेदी, कुलानंद अकेला, स्वतंत्रता सेनानी रामानन्द सिंह आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment