Monday, January 24, 2011

निशक्त बच्चों के बीच गर्म कपड़े वितरण

अररिया : फ्रेन्डस युथ क्लब द्वारा रविवार को शहर के दर्जनों नि:शक्त बच्चों के बीच जाड़े से बचने के लिए गर्म कपड़े का वितरण किया। क्लब द्वारा शहर के चाय दुकान, होटल आदि प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी स्वेटर आदि प्रदान किया। साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों के बीच क्लब ने स्वेटर, टोपी आदि बांटी। इस मौके पर संस्था के सचिव सफीउल होदा,अध्यक्ष सदरे आलम, उपसचिव शलीम अजीज, कार्यालय सचिव मो. जाहिद अनवर, महरूर आलम, हैदर अली, इमरान खान, कासिम, गुड्डू आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment