अररिया : स्विस बैंक में रखा देश का पैसा वापस लाने को ले योगगुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के आह्वान पर आयोजित देश व्यापी कार्यक्रम के तहत आगामी तीस जनवरी को जिला मुख्यालय के चांदनी चौक पर 11 बजे दिन से धरना दिया जायेगा। यह जानकारी पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि पतंजलि योग समिति के साथ भारत स्वाभिमान न्यास भी इस कार्य में सहयोग कर रहा है। इसके तहत स्विस बैंकों में रखा भारत का 400 लाख करोड़ रुपया वापस लाने को ले हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रो. यादव ने बताया कि धरना के उपरांत जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा।
0 comments:
Post a Comment