Thursday, January 27, 2011

एसजीएसवाई: दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


जोगबनी(अररिया), : स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत नरपतगंज के विभिन्न पंचायतों में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्नेह वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 21 जनवरी से जारी है। प्रशिक्षण का उद्घाटन स्नेह वेलफेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज ने किया। इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में कमर आलम, फारूक खान एवं चंचल कुमारी मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री राज ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्वयं सहायता समूह मील का पत्थर साबित होंगे। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने की दिशा में सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित महिलाओं को इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। फारूक खान ने पंजी संधारण और बैकिंग की जानकारी एवं प्रशिक्षिका चंचल कुमारी ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर राजीव सिंह, धीरज कुमार, मिथुन कुमार एवं परवेज आलम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

0 comments:

Post a Comment