कुसियारगांव (अररिया) : एनएच 57 पर अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मुसहरी चौक के निकट तेज गति से आ रही एक जिप्सी ने छेरू यादव नामक व्यक्ति को ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि जिप्सी गाड़ी संख्या बीआर 38 ए. 8831 एसएसबी अधिकारियों की है। जो पूर्णिया से बथनाहा जा रही थी।
0 comments:
Post a Comment