Thursday, January 27, 2011

दस लोगों के विरूद्ध जारी हो चुका है गिरफ्तारी वारंट

अररिया : इंदिरा आवास, जवाहर रोजगार योजना तथा सुनिश्चित रोजगार योजना समेत कई योजनाओं में करोड़ों रूपये के डेहटी पैक्स घोटाले में निगरानी की विशेष अदालत ने तत्कालीन डीडीसी समेत दस के विरूद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी कर रखा है। 13 दिसंबर को जारी किये गये वारंट में निगरानी के विशेष न्यायाधीश रवीन्द्रनाथ सिंह द्वारा घोटाले के इस मामले में अभियुक्त तत्कालीन डीडीसी एसएम तलहा साजिद, सिकटी के तत्कालीन बीडीओ अनिल कुमार, जोकीहाट के तत्कालीन बीडीओ रमेश झा, अररिया के तत्कालीन बीडीओ परवेजउल्लाह के अलावा सोएब आलम, एहसान रसूल, इमरान अजीम, अफसर आलम, सदानंद यादव व रंजीत यादव के नाम शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment