नरपतगंज(अररिया) : पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं चिकित्सकों द्वारा जागरूकता को ले रविवार को साइकिल रैली निकाली गयी। रैली में दो बूंद दवा, पोलियो हवा, हमने यह ठाना है, पोलियो मिटाना है आदि नारे लगाये गये। रैली प्रखंड मुख्यालय से निकलकर बढ़ेपारा पंचायत अंतर्गत फुलहा महादलित बस्ती में जाकर समाप्त हुआ। इस रैली में बीडीओ अरूण प्र. यादव, सीओ जय राम सिंह, डा. योगेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष टीपी सिंह, युनिसेफ के संजय झा, मो. सेदलजमा, डा. नवीन कुमार, डा. निलेश प्रधान, डा. नईमुद्दीन, एएनएम बबिता और बेबी देवी उपस्थित थे। डाटा ऑपरेटर रंजन कुमार, मुखिया अब्दुल जब्बार, उपप्रमुख मनोज यादव, शिक्षक मो. कादिर, मो. फारूक, सादिक, राज किशोर पासवान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment