Sunday, January 23, 2011

समूह संचालन को ले दी गयी ट्रेनिंग


सिकटी (अररिया) : स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना तहत गठित स्वयं सहायता समूहों को बेहतर स्थिति में लाने के उद्देश्य से विगत छ: जनवरी से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण शिविर का समापन गत शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय बरदाहा में किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा द्वारा किया गया।
गैर सरकारी संगठन गुरु नानक मेमोरियल फाउन्डेशन सिकटी के संयोजन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में करीब पांच सौ समूहों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें समूह संचालन सहभागिता, बैंकिंग सुविधा, परिक्रमी निधी, लेखा संधारण के बारे में बताया गया। इस दौरान बैंक के पदाधिकारी, महिला प्रसाद पदाधिकारी एवं प्रशिक्षकों ने समूहों को जानकारी दी। समापन समारोह में महिला प्रसाद पदाधिकारी शिल्पी कुमार वैद, मुखिया प्रतिनिधि निर्मल मंडल, उपमुखिया तजमूल हुसैन सहित भारी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन में संस्था के सचिव योगेन्द्र प्रसाद विश्वास, गठनकर्ता रमेश मंडल प्रशिक्षक जुबेर आलम एवं वकारुज्जमा की अग्रणी भूमिका रही।

0 comments:

Post a Comment