अररिया : नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे अभियान के चौथे दिन शास्त्री नगर वार्ड नं. 16 स्थित एयर टेल का मुख्य टावर सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस टावर के सील होने से जिले में एयर टेल संचार सेवा ठप्प हो गयी है। जांच के दौरान मुख्य टावर के पास भी नगर परिषद का एनओसी नही पाया गया। अभियान के अंतिम दिन तक शहर में कुल छ: टावर शील किये गये जिनमें टाटा इंडिकॉम ने पंद्रह दिन की मोहलत लेते हुये अपनी सेवा सुचारु करवा ली। अभियान का संचालन कर रहे नप कार्यपालक अनिल कुमार ने बताया कि तक टावर कंपनी द्वारा विभाग के कर से मुक्त नहीं होता है तब तक उनके टावर सील रहेंगे। अभियान में प्रति नियुक्त दंडाधिकारी कौशल किशोर रश्मि समेत कई अन्य विभागीय कर्मी व पुलिस मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment