Tuesday, January 25, 2011

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज


अररिया : 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस एवं इस वर्ष आयोग स्थापित होने के 60 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। जिला प्रशासन इसकी तैयारी को ले जोर शोर से लग गया है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में नये वोटरों को पहचान पत्र दिया जायेगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश पर सभी प्रखंड, अनुमंडल मुख्यालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि जिले में 18 से 20 वर्ष तक के 316 वोटरों को पहचान पत्र देने के साथ-साथ उन्हें बैच भी दिया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि नये वोटर्स को मतदाता होने के नाते देश के प्रति वफादारी निभाने का शपथ भी दिलाना है। इधर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय का मुख्य कार्यक्रम अररिया प्रखंड में होगा।

0 comments:

Post a Comment