Saturday, January 29, 2011

मानव व्यापार पर हुई मीडियाकर्मियों की कार्यशाला

फारबिसगंज (अररिया) : मानव व्यापार की रोकथाम के उद्देश्य से गुरुवार को स्थानीय एक होटल में एक दिवसीय इंडो-नेपाल क्रास बार्डर मीडिया वर्कशाप का आयोजन किया गया। मानव व्यापार पर काम कर रहे एनजीओ आद्रा द्वारा आयोजित इस वर्कशाप में भारत के अररिया जिला तथा नेपाल के विराटनगर के करीब दो दर्जन से अधिक पत्रकारों, एसएसबी के अधिकारी शामिल हुये। कार्यक्रम में मानव व्यापार खासकर लड़कियों की खरीद-बिक्री कर इन्हें देह व्यापार में धकेलने को रोकने के लिये मीडिया की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया। सीमावर्ती क्षेत्र में खासकर नेपाल से नाबालिग लड़कियों का बहला-फुसलाकर भारत तथा खाड़ी के देशों में भेजे जाने पर चिंता व्यक्त की गई। पत्रकारों ने अपने-अपने अनुभव बांटे। वक्ताओं ने मीडिया कर्मी सहित कार्यरत एनजीओ, पुलिस-प्रशासन, एसएसबी के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया जाने पर बल दिया। आद्रा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि शीघ्र हीं डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एटी ट्रेफिकिंग सेल का गठन किया जायेगा। जबकि भारत-नेपाल के बीच एक समन्वय समिति को सक्रिय किया जायेगा। मानव व्यापार रोकने के लिये मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपील की गई। वहीं मीडिया कर्मियों ने खबरों को कवरेज में होने वाली समस्या पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाजसेवी रेणु वर्मा, एसएसबी अधिकारी एमसी पंडित, नेपाल के पत्रकार- कमल धीमाल, समानंद चौधरी, तारा आचार्य, कुमोद अधिकारी, अमित तिवारी, शंभू आदि भारतीय क्षेत्र के पत्रकार मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment