Wednesday, January 26, 2011

माल्यार्पण करने पहुंचे अधिकारियों का विरोध

फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय धर्मशाला चौक के समीप स्थापित देशरत्‍‌न डा. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों को स्थानीय युवकों के विरोध का सामना करना पड़ा। युवकों ने बैनर लगाकर नप के जनप्रतिनिधियों को माल्यार्पण करने से रोका। विरोध कर रहे लोगों का आरोप था कि नप प्रशासन डा. राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार का बार-बार आश्वासन देने के बाद भी आज तक नहीं कर पाई। हर बार 15 अगस्त/26 जनवरी के मौके पर जीर्णोद्धार करने की बात कर भूल जाते हैं। लोगों ने नप मुख्य पार्षद सहित अन्य लोगों को करीब 15 मिनट तक रोके रखा। इधर मौके पर मौजूद एसडीओ, जीडी सिंह, एसडीपीओ एसके झा एवं मुख्य पार्षद के त्वरित कार्रवाई के आह्वान पर लोग शांत हुए। तब जाकर माल्यार्पण करने दिया गया।

0 comments:

Post a Comment