रेणुग्राम(अररिया) : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन अमर कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की दिवंगत पत्नी लतिका रेणु को श्रद्धांजलि देने गुरुवार की देर शाम सदलबल औराही हिंगना पहुंचे। उनके साथ कई विधायक व भाजपा नेता भी उपस्थित थे।
मौके पर श्री हुसैन ने लतिका रेणु के विधायक पुत्र पद्म पराग राय वेणु सहित अन्य परिजनों से हाल चाल पूछा व संवेदना व्यक्त की। उन्होंने रेणु जी की कालजयी कृति मैला आंचल के लेखन तथा प्रकाशन में लतिका के योगदान की सराहना की। शाहनवाज ने कहा कि लतिका जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिये वे हर संभव प्रयास करेंगे। वे रेणु जी की बड़ी पत्नी पद्मा रेणु से भी मिले तथा उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर फारबिसगंज के विधायक सह रेणु जी के पुत्र वेणु, रानीगंज के विधायक परमानंद ऋषिदेव, सिकटी विधायक आनंदी यादव, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, अररिया से भाजपा प्रत्याशी रहे नारायण झा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बबन, पीपी केएन विश्वास सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment