अररिया : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम एम. सरवणन ने मंगलवार को अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने मुख्य कार्यक्रम स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम के रंगाई-पुताई, बेरिकेटिंग, पैरेड, झांकी आदि की समीक्षा संबंधित प्रभारी से किया। डीएम ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्य समारोह में झंडोतोलन प्रभारी मंत्री के हाथों होगा। इसलिए कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीपीओ चंद्र प्रकाश, एसडीपीओ मो. कासिम समेत भवन निर्माण, नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment