Monday, January 24, 2011

बैजूपट्टी: आग लगने से नौ घर जले

 भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र वीरनगर पूरब पंचायत के बैजूपट्टी गांव में शनिवार की रात्रि आगजनी की घटना में नौ फूस के घर सहित घर में रखे समान जलकर राख हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी रात्रि मो. रसीर के घुरा से उठी। और देखते ही देखते पड़ोस के मो. इसराईल, मो. जेबराइल, मो. जेहराउद्दीन, रशीद, मजीद, जैफरूल, मेजफर एवं वकील के कुल नौ घर सहित घर में एक दर्जन मुर्गी, अनाज, कपड़ा जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना को लेकर पीड़ितों ने प्रशासन को आवेदन प्रेषित कर राहत की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment