Wednesday, January 26, 2011

बिजली की बदहाली के विरुद्ध संघर्ष करेगी समिति

फारबिसगंज (अररिया), : अनियमित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के खिलाफ फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति ने आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। उपरोक्त बातें समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद एवं सचिव रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से कही है। उन्होंने कहा है कि फारबिसगंज स्थित पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाने वाली केन्द्रों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं यहां ग्रिड स्थापना के समय से ही स्थानीय तौर पर मात्र 8 से 10 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बीएलडी से होती रही है। जबकि जरूरत कहीं अधिक है। जबकि पड़ोसी जिला किशनगंज, सुपौल को 24 घंटा विद्युत आपूर्ति है। अररिया जिला का अधिकतर सीमा से सटा है। ऐसे में अररिया सहित फारबिसगंज के लिए 20 से 24 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। कम आपूर्ति के कारण जिला को अधिक भाग को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आपूर्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है।

0 comments:

Post a Comment