फारबिसगंज (अररिया) : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को अनुमंडल व नगर परिषद प्रशासन के द्वारा नगर के विभिन्न चौक पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर नगर के सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदोपरांत महाराणा प्रताप चौक, अम्बेडकर चौक, राजेन्द्र चौक व स्टेशन चौक पर स्थापित पंडित रामद्वेनी तिवारी, द्विवदेनी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी जीडी सिंह, एसडीपीओ एसके झा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, वीणा देवी, बीईओ चंदन प्रसाद, जदयू के रमेश सिंह, पवन मिश्रा, नौशाद आलम, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, वार्ड पार्षद अनिल सिंह, अशोक सिंह, मोती खान, रजनी सिंह, बबिता पूर्व, जेई विनोद सिंह, थानाप्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, दिलीप पासवान, पशुपति शर्मा सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर अनुमंडलाधिकारी श्री सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने की नसीहत दी तथा देश का नाम रोशन करने की बात कहीं।
0 comments:
Post a Comment