रेणुग्राम(अररिया) : सिमराहा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पार करने के क्रम में हल्दिया गांव निवासी मो.अल्फेज(15)की मृत्यु सोमवार को सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की ठोकर लगने से हो गयी। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक अल्फेज सिमराहा मिडल स्कूल में पढ़ता था। वह सोमवार को स्कूल के किसी छात्र के साथ जलावन के लिए रेलवे लाइन के पार जा रहा था कि उसी क्रम में सीमांचल ट्रेन से टकरा जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज हेतु फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गयी। फारबिसगंज के जीआरपी प्रभारी पीसी राकेश ने घटना की पुष्टि की है।
0 comments:
Post a Comment