अररिया, : अररिया प्रखंड अंतर्गत बटुरबाड़ी पंचायत के दर्जनों इंदिरा आवास के लाभुकों ने बैंक पासबुक की मांग को ले सोमवार को प्रखंड परिसर में प्रदर्शन किया।
मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य शेख तैयब, जदयू नेता हाजी रिजवान व लाभुक जाबीर, चंदन शर्मा, मुख्तार आलम, मटरू ततमा, सुनील शर्मा, पातो देवी, वीणा देवी आदि ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 के तकरीबन 254 इंदिरा आवास के लाभुकों का पासबुक उन्हें अब तक नहीं मिल पाया है। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्रांक- 1198 दिनांक 25 अगस्त 2010 को डाकघर अररिया आरएस में इन लाभुकों का खाता खुलवाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। इन लाभुकों का कहना था कि पंचायत बटूरबाड़ी में कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं डाकघर अवस्थित रहने के बावजूद एक साजिश के तहत लाभार्थियों का खाता अररिया आरएस में खुलवाया गया। इस संबंध में बीडीओ नागेन्द्र पासवान ने बताया कि इन लाभुकों का पासबुक पर डाकघर द्वारा अब तक राशि इंट्री नहीं हो पाया है। पासबुक प्राप्त होते ही शिविर आयोजित कर वितरित कर दी जायेगी। जबकि मुखिया शामदा खातून ने कहा कि मेरी छवि धुमिल करने की नियत से बिचौलियों द्वारा ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment