अररिया : प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार की अदालत ने 25 वर्ष पूर्व के एक लंबित मामले में सत्तर वर्षीय एक वृद्ध समेत सात लोगों को दो वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई।
न्यायिक दंडाधिकारी श्री कुमार ने जीआर संख्या 105/85 के इस मामले में सुनवाई की। उक्त घटना 29 जनवरी 1985 की बतायी जाती है। मामले के अनुसार नरपतगंज के राजगंज में कई लोगों ने चोरी की नीयत से फसल को हटाने का प्रयास किया गया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने शनिवार को सत्तर वर्षीय गुणानंद मिश्र, सुभाष चंद्र मिश्र(60), मो. सबीरनदाफ(59), सरदचंद्र मिश्र (55), मो. कमील नदाफ(55), अशोक कु. मिश्र(53), अरूण चंद्र मिश्र (50) को दोषी पाया तथा सबों को दो-दो वर्षो का सश्रम कारावास समेत पांच हजार रूपया का सजा सुनायी।
0 comments:
Post a Comment