अररिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कुसियारगांव स्थित मुसहरी टोला प्राथमिक विद्यालय में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने मनरेगा कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। नेहरू युवा केन्द्र अररिया के राष्ट्रीय युवा कोर के सदस्यों द्वारा ग्रामीण स्तर पर मनरेगा को लेकर सर्वेक्षण, जॉब कार्ड एवं जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिले के सभी प्रखंडों के 40-40 गांव में यह कार्य शुरू की जा रही है। इस मौके पर डीएम ने कहा कि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन के लिए लोगों को साक्षर होना जरूरी है। अन्यथा लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने जागरूक बनने व अपने आचरण में सुधार लाने की बातें कही। कार्यक्रम में नेयुके के जिला समन्वयक शिवजी पांडे, जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन, मुख्यालय पीओ स्वतंत्र कुमार, पीओ दिलीप कुमार व अन्य मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment