Wednesday, January 26, 2011

सिर कटी लाश बरामद


कुर्साकांटा(अररिया) : भारत-नेपाल सीमा के निकट नेपाल के रंगेली हटिया के पास नदी किनारे गुरूवार को एक अज्ञात सिर कटा शव नेपाल पुलिस ने बरामद किया है। काफी छानबीन के उपरांत भी शव की पहचान नहीं हो पायी है। लाश के पास ही उसका कटा हुआ सर भी बरामद हुआ है। नेपाल पुलिस सोमवार को सीमावर्ती कुआड़ी ओपी व कुर्साकाटा थाना पहुंच कर शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया किंतु कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त शव किसी भारतीय का है जिसे नदी किनारे ले जाकर किसी धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की गयी है। शव अब भी रंगेली थाना स्थित नेपाल पुलिस के कब्जे में हैं।

0 comments:

Post a Comment