Thursday, January 27, 2011

पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मझुवा के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक मो. अनवारूल हक द्वारा की गयी पिटाई से आक्रोशित होकर बुधवार को तारण चौक पर अररिया बहादुरगंज मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा। छात्र प्रधानाध्यापक के विरोध में नारे लगा रहे थे। इस बीच दर्जनों वाहन एवं यात्री सड़क जाम के कारण फंसे रहे। सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार, सअनि नुरूल होदा एवं सैप जवानों नेजाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय पहुंचे कुछ छात्र-छात्रों को प्रधानाध्यापक श्री हक ने झंडा वितरण किया। शेष बचे छात्रों ने भी झंडे की मांग की। झंडे की मांग पर प्रधानाध्यापक ने कई छात्र-छात्राओं को बुरी तरह पीटा। पिटाई से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये। इस संबंध में पूछने पर डीएसई अहसन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगीI

0 comments:

Post a Comment