Tuesday, January 25, 2011

प्रधानाध्यापक को सेवामुक्त करने का निर्देश

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के गिरदा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामगंज दर्शना के प्रधानाध्यापक मीर मुजफ्फर को सेवामुक्त करने का निर्देश डीएसई मो.अहसन ने नियोजन समिति को दिया है। रविवार को ग्रामीणों एवं स्थानीय मुखिया की शिकायत पर विद्यालय पहुंचकर डीएसई अहसन ने विभिन्न मामलों की जांच की। ग्रामीणों ने डीएसई से प्रधानाध्यापक मीर मुजफ्फर के विरुद्ध एमडीएम नहीं चलाने, फर्जी तरीके से राशि निकालने, भवन निर्माण में गड़बड़ी, पठन-पाठन में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि विद्यालय का भवन निर्माण लगभग दो वर्षो से निर्माणाधीन है तथा गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। मध्याह्न भोजन भी अधिकाशत: बंद रहता है। इस संबंध में डीएसई अहसन ने बताया कि प्रधानाध्यापक को सेवामुक्त करने का निर्देश नियोजन समिति को दे दिया गया है। स्कूल में जल्द ही दूसरे हेड मास्टर को प्रभार दे दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment