फारबिसगंज(अररिया) :प्रखंड अंतर्गत टेढ़ी मुसहरी ग्राम निवासी कक्षा आठ की छात्रा रूबी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए फारबिसगंज थाना पुलिस में एक मुकदमा दर्ज किया है।
थाने में दर्ज अपने बयान में पीडि़ता ने बताया है कि विगत 13 तारीख को प्रात: काल जब वह शौच के लिए बाहर गयी तो पहले से मोटर साइकिल से घात लगाये तीन युवक जबरन उसे उठाकर नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत गढ़गामा के किशोरी यादव के घर ले गये। जहां उसे दो दिन और एक रात बंद रखा गया। इस दौरान टेढ़ी मुसहरी ग्राम के ही कन्हैया पासवान पिता स्व. नंद लाल पासवान ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और बाद में बेहोशी के हालत में उसके घर के समीप छोड़ दिया। पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान कर रही हैI
0 comments:
Post a Comment