Tuesday, January 25, 2011

भाजपा नेताओं ने दी लतिका रेणु को श्रद्धांजलि


अररिया : भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह विधान पार्षद डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र पासवान व अन्य भाजपा नेताओं ने सोमवार को विश्वविख्यात कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की दिवंगत पत्‍‌नी लतिका रेणु की स्मृति में उनके गांव हिंगना औराही में में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया व उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इन नेताओं में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण झा, चंद्र शेखर सिंह बबन, विजय भगत आदि शामिल थे।
बाद में डा. गुप्ता व श्री पासवान ने बताया कि लतिका जी का जाना समाज के लिये गहरी क्षति है, क्योंकि वे ही रेणु जी की विश्वप्रसिद्ध रचना मैला आंचल के लेखन व प्रकाशन के पीछे की मुख्य शक्ति एवं प्रेरणा थी। उनका निधन एक युग का अंत है। भाजपा नेताओं ने कहा कि वे पटना जाकर इस बात का प्रयास करेंगे कि स्व. लतिका जी की याद में स्मारक बनाने का सार्थक प्रयास किया जाय। वे इसके लिये सरकार से मांग भी करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद भाजपा नेता फारबिसगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के भी घर गये तथा उनके छोटे भाई के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

0 comments:

Post a Comment