Saturday, January 29, 2011

एनएसएस के कार्यक्रम में झूमे दर्शक


अररिया : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अररिया महाविद्यालय परिसर में एनएसएस के सौजन्य से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत कालेज के छात्र छात्रा हाल में इकट्ठे हुए और फिर देशभक्ति आधारित व लोक गीतों का ऐसा खूबसूरत शमा बंधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
इस कार्यक्रम में कालेज के कुल तीस छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्हें प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
एनएसएस के प्रोग्राम आफिसर डा. अशोक पाठक के मुताबिक मालाश्री को प्रथम, फरहीन अंजुम को द्वितीय, संतोष कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं, कलाकारों में शेखर, नगमा, अन्नु, लाल मोहन, सुनीता, सज्जन, श्यामदेव बकलेल आदि ने अपने गायन से खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. बीएन शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य मो. इरफान के अलावा कालेज के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वयंसेवक अमित, पप्पू, रौशन, विवेक कुमार, गोपाल कुमार, तारिक अनवर, सिंटू यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान किया।

0 comments:

Post a Comment