बथनाहा(अररिया) : एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा की ए कंपनी ने रविवार की देर रात्रि 50 बोरी जानवरों की हड्डी जिमराही गांव से बरामद किया है। बरामद हड्डी का मूल्य एक लाख 47 हजार रूपये बताया जा रहा है। बल के सेनानायक एकेसीसिंह ने बताया कि जब्त हड्डी तस्करी कर नेपाल से लाया गया था। वहीं दूसरी ओर ए कंपनी के पथराहा बीओपी अंतर्गत नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 16 रास मवेशी को एसएसबी के जवानों द्वारा सोमवार की देर शाम जब्त किया गया। जब्त मवेशी का मूल्य 80 हजार रूपया आंका गया है। सोमवार को ही बथनाहा में लाये जा रहे 65 बोरा प्याज को भी जब्त किया गया है। जब्त समानों को कस्टम के हवाले देने की बात सेनानायक के द्वारा कही गयी है।
0 comments:
Post a Comment