अररिया : डेहटी पैक्स में किसी भी योजनाओं की राशि जमा करवाने वाले अधिकारियों को पांच प्रतिशत अग्रिम दिया जाता था। घोटाले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी रूद्रानंद झा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा चेक निर्गत कर पैक्स में जमा कराने पर उन्हें बतौर अग्रिम पांच प्रतिशत अग्रिम तो देना ही पड़ता था। इसके बाद चेक भुगतान होने पर कुछ दिन बाद भारी रकम चुकानी पड़ती थी। अधिकारियों के नजर में यह राशि लाभुकों के लिए नहीं वरन घोटाले बाजों के लिए ही होती थी।
वहीं एसपी श्री कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद इस तथ्य खुलासा हुआ है कि डेहटी पैक्स में जमा करायी गयी 30 करोड़ की राशि मुख्य रूप से घोटाला करने के लिए ही जमा करायी गयी थी। आरोपी श्री झा के स्वीकारोक्ति के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि दबंगों व राजनीतिक बाहूबलियों के दबाव में विभिन्न योजनाओं की राशि का चेक अधिकारियों से प्रबंधक को मिलता था और फिर उस राशि को सभी के बीच बंदर बांट किया जाता रहा।
0 comments:
Post a Comment