Monday, January 24, 2011

सुरक्षा के साथ सेवा के क्षेत्र में भी कार्य कर रही एसएसबी: सेनानायक

जोगबनी (अररिया)  सीमा पर माओवाद व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगा एसएसबी क्षेत्र में शांति और अमन चैन स्थापित करने में बहुत हद तक सफल हुई है। एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक चेतना अभियान चलाया जा रहा है जो एक सफल प्रयास है। फारबिसगंज के पूर्व प्रमुख राय बहादुर केसरी व एसएसबी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशमाहा में आयोजित समाजिक चेतना अभियान के कार्यक्रम में वक्ताओं ने उक्त बातें कही। मुख्य अतिथि श्री केसरी ने कहा कि एसएसबी समाज में भाईचारा एवं बंधुत्व की भावना को बढ़ाने का काम कर रही है। इस मौके पर 24वीं बटालियन के सेनानायक ए.के.सी सिंह ने कहा कि सीमा क्षेत्र में 21 से 24 जनवरी तक सामाजिक चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र के लोगों के साथ बेहतर ताल-मेल कायम करना है। एसएसबी सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य पर भी विशेष कार्य करती है। इस मौके पर पूर्व मुखिया गणेश मंडल, युसूफ कव्वाल, एसएसबी के चिकित्सक एसके सिंह, फारबिसगंज सीओ (एसएसबी) एसएन शर्मा, एस सिंह, सीओ धूर्णा सहित सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन 24वीं बटालियन के जी कंपनी विशनपुर द्वारा आयोजित किया गया था।

0 comments:

Post a Comment